फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) शौच के लिए गयी किशोरी को युवकों ने दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया| पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोरी शौच करने गयी थी| उसी दौरान आरोपी विपिन पुत्र शिवराम, सचिन पुत्र सत्यपाल, सौरभ पुत्र कमलेश व कल्याण पुत्र वीरपाल उसे जबरन पकड़ ले गये| आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया| जिसके बाद आरोपियों ने धमकी दी की उसका वीडियो भी बना लिया है, लिहाजा यदि किसी जगह शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देंगे| इसके साथ ही 10 हजार की नकदी देनें की कोशिश की| पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है|