Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEवियर ठेके के सेल्स मैंन पर झोंका फायर

वियर ठेके के सेल्स मैंन पर झोंका फायर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होली मनाकर घर जा रहे शराब ठेके के सेल्स मैंन के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया| वहीं उस पर जान लेवा फायर भी किया गया| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला जी पुरम निवासी पंकज शर्मा पुत्र तोता राम कादरी गेट बियर के ठेके पर सेल्स मैंन का कार्य करता है| पंकज ने बताया की वह होली मनाकर कादरी गेट से घर जा रहा था| तभी अचानक आरोपी दीपक त्रिवेदी व दो-तीन अज्ञात लोग आ गये और उन्होंने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया| जिससे वह घायल हो गया| आरोपी ने पंकज के ऊपर फायर कर दिया| जिससे वह बाल-बाल बचा | पुलिस ने दीपक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल पंकज का मेडिकल परीक्षण कराया|
घर में घुसकर मारपीट करनें में सगे भाई फंसे
शहर कोतवाली के भोपतपट्टी निवासी कमलेश राठौर नें कोतवाली में एफआई आर दर्ज करायी| जिसमे कहा की आरोपी आर्यन ठाकुर व लकी ठाकुर पुत्र रजत ठाकुर नें उनके घर में घुसकर उनके पुत्र और पुत्री को मारपीट कर घायल का दिया| पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments