Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को एमएलसी का टिकट

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को एमएलसी का टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी की नजर विधान मंडल के उच्च सदन में भी भारी रहने की है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान वाले 30 क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश एलएलसी चुनाव में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 को परिणाम घोषित होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को लखीमपुर खीरी तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को भी विधान परिषद के चुनाव के मैदान में उतारा है। भाजपा ने लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट के चुनाव के लिए रामचंद्र प्रधान को अपना प्रत्याशी बनाया है। मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं से बागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर से डा. सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरि ओम पाण्डेय, गोरखपुर-महाराजगंज से समाजवादी पार्टी से आए सीपी चंद, देवरिया से रतनपाल सिंह तथा आजमगढ़-मऊ से अरुण कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा से आशीष यादव आशू, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेन्द्र भारद्वाज तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा से प्रत्याशी बनाया है।  भाजपा ने बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सिंह सेंगर, झांसी-ललितपुर-जालौन से रमा निरंजन, इटावा-फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा-फिरोजाबाद से जिय शिवहरे तथा मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेन्द्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है।
विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आगरा-फिरोजाबाद से अपने पुराने कार्यकर्ता विजय शिवहरे को प्रत्याशी घोषित किया है। वह वर्तमान में प्रदेश मंत्री है। इससे पहले वह महानगर अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल चुके हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को जब प्रचंड जीत मिली थी और आगरा की सभी सीटों पर विजय प्राप्त की थी तब विजय शिवहरे महानगर अध्यक्ष थे। इससे पहले वह युवा मोर्चा के विभिन्न पदों पर भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी में रहने के दौरान दो बार मंत्री और विधान परिषद सदस्य रहे नरेंद्र सिंह भाटी पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा ने उन्हें विधान परिषद निकाय चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर-बुलंदशहर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments