Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बहन को लेनें जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| परिजन सीएचसी से शव घर लेकर चले गये|
जनपद कन्नौज के मौजमपुर भरखा निवासी 20 वर्षीय गोविन्द यादव अपनी बहन राखी को छिबरामऊ से लेनें जा रहा था| बीती उसकी बहन दिल्ली से आते हुए छिबरामऊ में रात में उतर गयी थी| गोविन्द संयोगिता मार्ग जरारी होते हुए जा रहा था| तभी ग्राम अदमापुर बेहटा के निकट किसी वाहन से टकरा गया| सुबह जब कुछ युवक दौड़ लगानें के लिए निकले तो गोविन्द सड़क के किनारे पड़ा था पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी थी|  सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें उसे सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया| चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर मृतक की माँ सरला देवी, भाई विजय व अजय व बहन राखी सीएचसी आ गयी| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजन शव लेकर चले गये|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments