Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती ने फांसी लगाकर किया आत्मघात

युवती ने फांसी लगाकर किया आत्मघात

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) घर में हुए मामूली विवाद से अक्रोशित युवती ने घर के कमरें में फांसी लगाकर जान दे दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम मकूनगला निवासी 25 वर्षीय रिंकी पुत्री अमर दयाल यादव घर में गुरुवार को अकेली थी| परिजन एक शव के साथ गंगा घाट चले गये| उसी समयदोपहर लगभग 1 बजे रिंकी ने घर के कमरें में छत के कुंडे में साड़ी के फंदे में फांसी लगाकर जान दे दी| जब परिजन अंतिम संस्कार से वापस लौटे तो उन्हें रिंकी फांसी पर झूलती मिलीं| मिली जानकारी के अनुसार रिंकी ने होली पर माँ शीला देवी से नये कपड़े दिलानें की मांग की थी| लेकिन माँ नें असमर्थता जाहिर कर दी| जिससे खफा होकर रिंकी ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली|  सूचना पर दारोगा अमित कुमार यादव मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments