Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो दिन पूर्व के विवाद में युवक के मारी गोली

दो दिन पूर्व के विवाद में युवक के मारी गोली

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बाधित बिजली आपूर्ति के विषय में जानकारी मांगनें पर विवाद हो गया| दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और उसके बाद गोली चल गयी| गोली लगनें से एक युवक घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौगांव के मजरा बबुरी निवासी 26 वर्षीय जयचंद्र यादव के खेत के निकट ही एटा के नया गांव के गांव नगला गंजी निवासी कुलदीप यादव का भी खेत है|  विगत दो दिनों पूर्व लाइनमैन की मौत होनें के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी| जिसके बाद शाम को कुलदीप के भाई जितेंद्र ने जयचंद्र से बिजली आनें का समय पूंछा तो विवाद हो गया| दोनों पक्ष एकत्रित हो गये| असलहे भी सीधे करनें का आरोप लगाया गया| लेकिन बाद में ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया|  लेकिन कुलदीप खुन्नस में आ गया| बुधवार को जब जयचन्द्र खेत पर गया तो कुलदीप ने उसके गोली मार दी| जिससे उकसी पीठ में लगी| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ से उसे रिफर कर दिया| पुलिस ने कुलदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी जगदीश वर्मा ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments