Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमामूली विवाद में मारपीट, चले लाठी डंडे

मामूली विवाद में मारपीट, चले लाठी डंडे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर का आवास विकास इन दिनों अराजकता का अड्डा बना हुआ है| शाम होते ही झूलते हुए लोग अतिक्रमण कर लगायी गयीं दुकानों के आस-पास भीड़ लगाकर उत्पात मचाते नजर आते है| लेकिन पुलिस को कुछ भी नजर नही आता| परिणाम स्वरूप कई बार बड़े बबाल भी हो चुके है| बुधवार शाम को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले| पुलिस नें कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है|
आवास विकास लोहिया मूर्ति के निकट साहबगंज निवासी बृजेश यादव सब्जी की दुकान लगाता है| उसके ठीक सामने एक युवती की रंग व पिचकारी आदि की दुकान है| युवती की दुकान के निकट बृजेश का ई-रिक्शा खड़ा था| जिस पर कुछ युवक व एक युवती बैठी थी| ई-रिक्शा में बैठनें को लेकर सब्जी विक्रेता व बैठे लोगों में जमकर विवाद हो गया| देखते ही देखते लाठी-डंडे चल गये| लाठी डंडे चलनें से अफरा-तफरी मच गयी| सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, आवास विकास चौकी इंचार्ज आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया| पुलिस छानबीन कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments