Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी से मिथिलेश अग्रवाल व सपा के हरीश ने भी लिया एमएलसी...

बीजेपी से मिथिलेश अग्रवाल व सपा के हरीश ने भी लिया एमएलसी का नामांकन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एमएलसी चुनाव के लिए अब सरगर्मी तेज हो गयी है| फिलहाल नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होनें से अब तक कुल 11 उम्मीदवारों द्वारा नामाकंन पत्र लिए गये | जबकि एक नें नामाकंन पत्र दाखिल भी किया है|
बुधवार को महिला आयोग महिला आयोग सदस्य मिथलेश अग्रवाल के साथ ही जनपद औरेया निवासी राजकुमार दुबे नें भी नामांकन पत्र खरीदा| वहीं मोहम्मदाबाद के चेयरमैंन सपा नेता हरीश कुमार यादव निवासी रोहिला नें भी नामांकन पत्र लिया| जनपद शाहजहाँपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव ने निर्दलीय पर्चा लिया है| वही नामाकंन प्रक्रिया शुरू होनें से 16 मार्च तक कुल 11 पर्चे लिए जा चुके है| इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह निवासी न्यामपुर फर्रुखाबाद नें नामाकंन पत्र दाखिल किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments