फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवक की हत्या कर शव पेंड पर लटकानें के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के बीघामऊ निवासी अरविन्द कुमार नें न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उनका भाई 25 वर्षीय सर्वेन्द्र को 29 जनवरी 2021 को गाँव के ही गौरव पुत्र बेलासुमन, गुंजन पुत्र भगवान दास, सनी पुत्र रामकिशोर, बलराम पुत्र गिरधारी लाल उसे घर से खेत की रखवाली के लिए बुला ले गये| दूसरे दिन उसका शव प्रमोद प्रधान के खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला| उसके शरीर पर काफी चोटें थी| पास में लहसुन की फसल टूटी हुई थी| सर्वेन्द्र के साथ आरोपियों को जाते कुछ गाँव के बाहर कुछ लोगों ने देखा| आरोपी उसके भाई सर्वेन्द्र को बहलाफुसला के ले गये और उसकी गला दबाकर हत्या करनें के बाद शव फांसी पर टांग दिया| पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है|
युवक की हत्या में चार के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES