Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती को गायब करनें में चार सगे भाईयों सहित सात पर एफआईआर

युवती को गायब करनें में चार सगे भाईयों सहित सात पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जानें और उसे गायब करनें के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार सगे भाईयों सहित 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी राम विलास ने कोर्ट के आदेश परमुकदमा दर्ज कराया की| रामविलास नें मुकदमें में कहा कि बीते 16 अक्टूबर 2021 को उनकी पुत्री बाजार गयी थी| उसी समय आरोपी युवक आकाश पुत्र रामआसरे निवासी बझेरा कमालगंज अपने साथ ले गया| युवती कुछ जेबरात व 10 हजार की नकदी ले गयी| रामविलास नें बताया कि बेटी को ले जानें में आरोपी आकाश के साथ उसके भाई जितेन्द्र, गुलाब व छोटेलाल के साथ ही आकाश की माँ सरला व बहनोई संजू व पिता रामअसरे का सहयोग रहा| दो दिन बेटी को अपने घर पर रखनें के बाद जेबरात अपने घर रख उसे गायब कर दिया|  मुकदमा पंजीकृत होंने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments