Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल
मेष-जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें| कामकाज के लिए दिन अच्छा है l मेहनत पर भरोसा रखें l खर्चों पर नियंत्रण रखें| घर में सुख-शांति बनी रहेगी l गाय को हरा चारा खिलाएं |
वृषभ-आज आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे l परिवार को समय देंगे l कामकाज पर ध्यान दें। तनाव का सामना करना पड़ सकता है l प्रेम में सफलता मिलेगी l सेहत बेहतर होगी l गणेश जी की पूजा करें |
मिथुन-भाग्य के सहारे न रहे l स्वयं पर भरोसा रखें l दोस्तों के साथ दिन बीतेगा l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l प्रेम संबंधों में गरमाहट रहेगी l इनकम बढ़ेगी l गणेश जी को पान भेट करें |
कर्क-दोपहर तक मानसिक तनाव रह सकता है l उसके बाद दिन अच्छा बीतेगा l कोई अच्छी खबर मिल सकती है l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l धन लाभ होगा l प्रेम में साथी का दिल जीत सकते हैं l हरे कपड़े पहने ।
सिंह-आज दोपहर तक मन प्रसन्न रहेगा, हर काम में सफलता मिलेगी किन्तु दोपहर बाद मानसिक चिंता बढ़ सकती है l पैसो का लेन देन सोच समझ कर करें l विरोधी परेशान कर सकते हैं l भगवान नारायण की पूजा करना शुभ होगा|
कन्या-मानसिक तनाव कम होगा l दिमाग तेज़ चलेगा l कुछ नया करने की कोशिश करेंगे l कठिन समस्याओं का समाधान होगा l रिश्तों में सुधार होगा और परिवार का सहयोग मिलेगा l गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं |
तुला-आज आमदनी अधिक और खर्च कम होगा l काम पर पूरा फोकस करें l सेहतमंद महसूस करेंगे l भाग्य का साथ मिलेगा l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी किन्तु परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी l संतान के काम बनेंगे l माँ दुर्गा को पुष्प अर्पित करें|
वृश्चिक-मन प्रसन्न रहेगा l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l कुछ नयी योजना बनाएंगे l भावुकता में ना बहें l काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l गणेश जी को पान चढ़ाये |
धनु-सेहत में मजबूती रहेगी| बुद्धि का साथ मिलेगा l भाग्य प्रबल रहेगा l बेवजह खर्च बढ़ सकता है | वाहन सावधानी से चलाये | मन में कोई न कोई चिंता लगी रहेगी l शिवलिंग पर जल अर्पित करें |
मकर:आज मन प्रसन्न रहेगा| प्रेम में रोमांस बढ़ेगा | गृहस्थ जीवन में भी तनाव कम होगा| कानूनी मामले में सावधानी रखें|कामकाज बेहतर रहेगा | गणेश जी को हरी दूर्वा चढ़े|
कुंभ-आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे| आमदनी बढ़ेगी l मेहनत का फल मिलेगा| रिश्तों में सुधार होगा |जीवनसाथी का साथ मिलेगा|पैसा आएगा और खर्च भी होगा| मूंग की दाल दान करें |
मीन-आज तनाव बढ़ेगा l अधिक खर्च की वजह से परेशान रहेंगे l किन्तु व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे l रिश्तों में प्रेम रहेगा l गुस्से पर नियंत्रण रखें l सेहत अच्छी रहेगी l गणपति जी के दर्शन करने मंदिर जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments