Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्याम बाबा के भजनों में खेली गयी आस्था के रंगों की होली

श्याम बाबा के भजनों में खेली गयी आस्था के रंगों की होली

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  नगर में श्याम बाबा के भक्तों ने भजन संध्या के माध्यम से फागुन महोत्सव में आस्था के रंगों की वर्षा की| खाटू वाले श्याम बाबा अभिषेक, ज्योति पूजन श्याम बाबा का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार फूलों का बंदनवार 56 भोग महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया|
अंतर्जनपदीय कानपुर, आगरा, एटा के भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ| रंग गुलाल इतर एवं फूलों की होली का धमाल के साथ फागुन महोत्सव का आनंद लिया| पूरा नगर श्याम बाबा के रंग रस में होली का आनंद लिया| फागुन महोत्सव की रंगभरी शुक्ल पक्ष की एकादशी एवं द्वादशीपर श्री राधा कृष्ण मंदिर लोहाई रोड पर श्याम बाबा का पंचामृत से अभिषेक श्याम बाबा के भक्तों ने किया| ज्योति प्रज्वलित कर सनातन परंपरा वैदिक रीत से पंडित प्रदीप पांडेय ने पूजन कराया और सभी के लिए स्वस्तिवाचन के साथ मंगलमय कामना के साथ आशीर्वाद एवं प्रसाद दिया| मंदिर की प्रबंधक समिति पवन अग्रवाल सुरेंद्र सफ्फर न्यू श्याम बाबा के फागुन महोत्सव में बाबा श्याम की आशीर्वाद पर भाव युक्त विचार व्यक्त किये| इस अवसर पर रंगभरी शुक्ल पक्ष एकादशी एवं द्वादशी के पर्व बनाने पर विचार व्यक्त किये| साईं काल भजन संध्या के आयोजन में श्याम बाबा के भजन गायक आगरा से राजा सांवरिया एटा के भजन गायक नीरज निराला संगीत में स्वर संगम के माध्यम से खाटू वाले श्याम बाबा का गुणगान किया|
श्री श्याम कृपा मंडल के श्याम भक्त मोहित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अरुण जालान, जितेंद्र अग्रवाल, अश्वनी गुप्ता, हर्षित श्याम भक्तों ने श्याम बाबा का एलईडी रंगीन लाइट के साथ फल फूलों का दरबार सजाया और स्वर संगीत में गायन के साथ होली का धमाल किया| रंग गुलाल इत्रं एवं रंग बिरंगी फूलों के साथ होली खेली बाबा का छप्पन भोग महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ| द्वादशी के जन्म उत्सव में बाबा की ज्योति पूजन एवं विसर्जन महिला कीर्तन मंडल मैं रेनू सिगतिया बीना जालान राखी अग्रवाल कविता सफर कोमल अग्रवाल ने महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विश्राम दिया इस प्रकार से नगर में प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी महालक्ष्मी खाटू श्याम मंदिर कोठा पार्चा में रंग भरी शुक्ल पक्ष फागुन की एकादशी में पंडित विजय प्रकाश तिवारी पंडित अनिल कुमार त्रिपाठी मनीष मिश्रा द्वारा श्याम बाबा का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार परंपरागत पूजन वंदन के साथ श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर से आए भजन सम्राट नीरज गौड़ ने अपने सांवरिया ग्रुप के साथ बाबा के भजनों में स्वर संगम के साथ होली के रंग बिखेरे जिसमें श्याम बाबा के भजनों का गायन होली का धमाल रंग गुलाल के साथ रंग भरी भजन संध्या का आनंद लिया
सांवरिया ग्रुप द्वारा श्याम बाबा के भजन चिट्ठी आई रे बाबा श्याम की चिट्ठी आई है बड़े दिनों के बाद हारे का सहारा आजा आजा मेरे श्याम तेरा दास पुकारे आजा आजा रे आजा मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढने लगा है, ऊंचो रखो निशान श्याम को, लंबी डोरी से भर दे श्याम भर दे, श्याम मेरी झोली भर दे सब काम हो रहा है, श्याम आपकी कृपा से मेरा श्याम रंग रंगीला तेरा घोड़ा नीला-नीला,  होरिया में उड़े रे गुलाल आदि भजन सुनाए मंदिर के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने होली की परंपरा उसकी समरसता प्रेम भाईचारा का संदेश दिया और भजन गायकों का सम्मान किया श्री श्याम सेवा परिवार से अंकित अग्रवाल, रचित अग्रवाल, मयंक गुप्ता, सर्वेश दीक्षित, अंकित सक्सेना, विजय वर्मा, दीपू गुप्ता ने श्याम बाबा के दरबार को सजाया और सभी का स्वागत किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments