65 किलो खोया नष्ट कर आधा दर्जन खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली का त्योहार करीब आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है| मंगलवार नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शहर में कई जगह छापेमारी अभियान चलाकर नमूने लिए गये| वहीं 65 किलो खोये को नष्ट कराया गया|
कमालगंज के ग्राम गौसपुर में खालिद हुसैन के किराना  स्टोर से सरसों के तेल का नमूना संग्रह किया गया| शेष बचे हुए 178 लीटर तेल को सीज कर दिया गया| कमालगंज के ही नसरथपुर में उम्मैर खान उर्फ उवैश की दुकान से सरसों के तेल का एक नमूना लेकर 148 किलो सरसों का तेल सीज किया गया| गौसपुर के ही ठेली विक्रेता राकेश कुमार निवासी गंगा गली रिफ़ाइन्ड राइस ब्रान आयल का नमूना लिया गया| नगर के बढ़पुर स्थित अनोखे लाल मिष्ठान भंडार की दोनों दुकानों से खोया का एक-एक सेम्पल लिया गया|
चौक पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनबाज आबिदी और उनकी टीम ने कमीशन एजेंट संजय उर्फ बब्बन निवासी पल्ला की दुकान से विक्रेता राधेश्याम निवासी विरसिंहपुर के खोये का एक नमूना लिया| अभिहित अधिकारी ने बताया कि कुल 65 किलो लावरिश मिले खोये को नष्ट कराया गया| जिसकी कुल कीमत लगभग 16250 रूपये आंकी गयी|