कालेज के प्रबन्धक को शिक्षक में पीटा, एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कालेज के प्रबन्धक को शिक्षक ने जरा सी बात पर जमकर पीट दिया| जिसके बाद प्रबन्धक ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है|
शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज के प्रबन्धक अनीश क्रिशटोफर जेकब ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि बीते 14 मार्च को वह कालेज में बैठक ले रहे थे की तभी अचानक कालेज के सहायक अध्यापक यादवेन्द्र सिंह परिहार ने उनके साथ मारपीट कर दी| गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी| पुलिस ने आरोपी अध्यापक यादवेन्द्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|