फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गये| जिसके चलते मंगलवार को कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया| जबकि नामांकन पत्र किसी नें भी दाखिल नही किया|
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से (एमएलसी) पद पर काबिज होनें के लिये बीजेपी पूरी ताकत के साथ लगी है| सपा नें भी चुनाव में हाथ आजमानें की तैयारी शुरू की है| मंगलवार को भाजपा से सरस्वती वर्मा पत्नी राजीव वर्मा निवासी बजरिया रामलाल कायमगंज, कांग्रेस से पवन कुमार त्रिपाठी पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी विरहीमपुर जाफराबाद छिबरामऊ के साथ ही दो निर्दलीय श्याम वीर सिंह पुत्र शौकीन निवासी नगला किशोरी सैफई, राज कुमार शाक्य पुत्र सनेही निवासी शंकरपुर बसरेहार इटावा ने नामांकन पत्र खरीदा| उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि कुल चार नामांकन पत्र लिए गये है| लेकिन किसी ने अपना नामांकन दाखिल नही किया है|