Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर, दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

खबर का असर, दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गर्भपात करनें के मामले के साथ ही प्रसूता के परिवार वालों से अवैध वसूली करनें के प्रकरण में जेएनआई नें प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| मामले में संलिप्त दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस दिया गया है|
दरअसल अमृतपुर पीएचसी पर तैंनात एएनएम पावनी के द्वारा गर्भपात कराये जानें के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिसकी खबर जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी| वहीं पीएचसी पर ही तैनात स्टाप नर्स हर्ष वाला द्वारा अवैध वसूली करनें के मामले में भी एक आडिओ वायरल हुआ था| यह खबर भी जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी|  जिसके चलते सीएचसी राजेपुर के प्रभारी प्रमित राजपूत ने बताया की दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी कर दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments