Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगीदड़ ने किया हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारडाला

गीदड़ ने किया हमला, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारडाला

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात अचानक गीदड़ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया| जिससे तीन लोग घायल हो गये| ग्रामीणों नें गीदड़ को लाठी-डंडो से पीटकर मार दिया| जिसके बाद उसके शव को वन विभाग के कर्मचारी पोस्टमार्टम के लिए ले गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लाहदादपुर भटौली में ग्रामीणों पर एक गीदड़ ने हमला कर दिया| जिससे  जसोदा पत्नी महावीर, बृजेश पुत्र अमर सिंह, उषा पुत्री नन्हे घायल हो गये| जिन्हें उपचार के लिए सीएचस भेजा गया| अक्रोशित ग्रामीणों नें गीदड़ को लाठी-डंडो से पीट-पीट कर मार दिया| सूचना पर वन उपनिरीक्षक राजकुमार मौके पर पंहुचे और गीदड़ के शव का कब्जे में ले लिया| उन्होंने बताया कि गीदड़ के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments