Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePOLICEअर्से से चला रहा गर्भपात का गोरखधंधा, वीडियो वायरल

अर्से से चला रहा गर्भपात का गोरखधंधा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शासन और जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी गर्भपात के गोरख धंधे पर लगाम नही लग रही है| सीएचसी से जुड़ी एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का गर्भपात से जुड़ा एक आडियों-वीडियो वायरल हो रहा है|
दरअसल पीएचसी अमृतपुर से जुड़ी नर्स अपने घर पर पति के साथ मिलकर गर्भपात का गोरखधंधा चला रहीं है| जिला प्रशासन की आँखों में धुल झोंककर इस धंधे को अंजाम देकर मोटी रकम छापी जा रही है| एक महिला के गर्भपात करने के बाद उसकी हालत खराब होंने पर महिला के पति की नर्स और उसके पति के साथ बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है| इसके साथ ही कुछ वीडियो भी वायरल हुए है| जिसने खलबली मचा दी है| सूत्रों की मानें तो महिला स्वास्थ्य कर्मी अपने घर पर ही गर्भपात कराकर लगभग 10 से 15 हजार की मोटी रकम बसूल करती है| यह धंधा काफी अरसे से चल रहा है|
पैसे नही है तो कपड़े उतार दो
अमृतपुर संवाददाता: 
अमृतपुर सीएचसी की एक नर्स द्वारा प्रसूता से अबैध बसूली करनें के मामला का भी एक आडियो वायरल हुआ है| जिसमे नर्स प्रसूता के द्वारा परिजनों से पैसे ना होनें पर कपड़े उतार देनें की बात का जिक्र किया गया है | जिसका आडियो वायरल हुआ है| अब नर्स पर कार्यवाही की तलवार लटक गयी|
पीएचसी प्रभारी गौरव वर्मा ने बताया की नर्स द्वारा प्रसूता से अबैध बसूली का मामला आदियों के माध्यम से संज्ञान में आया है| कार्यवाही की जायेगी| गर्भपात के प्रकरण की उन्हें जानकारी नही है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments