फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खेत में आलू लोड कर रहे ट्रैक्टर से कुचलक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया|
जनपद कन्नौज के तालग्राम के ग्राम भोगापुर निवासी रामनिवास के खेत में उनका आलू खोदा जा रहा था| खेत में ही उनका 7 वर्षीय पुत्र मंजेश भी खेल रहा था| उसने अचानक ट्रैक्टर चालू कर दिया| जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसका भाई मनीष दोपहर लगभग 1:10 बजे उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक प्रदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर घर चले गये|