Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद मुकेश राजपूत बोले जनता के विश्वास की हुई जीत

सांसद मुकेश राजपूत बोले जनता के विश्वास की हुई जीत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले की चारों विधान सभा सीटो पर बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत होनें पर सांसद मुकेश राजपूत गदगद नजर आये| उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता का विश्वास जीता है| सरकार उनके विश्वास पर फिर खरा उतरेगी|
सातनपुर मंडी में मतगणना पूर्ण होनें के बाद पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें चारों प्रत्याशियों को बधाई दी| इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद की चारों सीटें प्रचंड बहुमत से जीती है उससे यह साफ हो गया कि जनता योगी और मोदी पर अपना पूरा विश्वास कायम किये है| जनता पूरी तरह से भाजपा पर भरोसा कर रही है| सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पंहुचाया गया जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हुए| कोरोना काल से लेकर जनता को जो सहयोग योगी सरकार ने दिया उसके बाद जनता ने यह साफ कर दिया कि उनके बारे में यदि कोई सोंचने वाली सरकार है तो वह योगी सरकार ही है| इसके साथ ही कानून व्यवस्था से जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही थी|
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बोले सरकार की नीतिओं को जनता नें किया पसंद
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने जिस तरह की योजनाओ को संचालित किया उससे प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है| जनता अब जाति के नाम पर नही धर्म के नाम पर वोट नही करती| जिसका परिणाम सामने है की सभी धर्म जाति वर्ग के लोगों नें एक जुट होकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाया| जनता को सरकार का सबका साथ व सबका विश्वास के फार्मूले पर कार्य कर रही| सरकार का यह फार्मूला जनता के बीच लोक प्रिय है| जिसका परिणाम है कि आज जनता नें एक बार फिर से बीजेपी को सत्ता में ला दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments