Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रा. विद्यालय से सिलेंडर चोरी, भूखे रहे नौनिहाल

प्रा. विद्यालय से सिलेंडर चोरी, भूखे रहे नौनिहाल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)  प्राथमिक विद्यालय से गैस सिलेंडर आदि चोरी होनें से नौनिहाल छात्र मध्यान भोजन ना बनने स भूखे पेट ही रहे| प्रधानाचार्य नें पुलिस को तहरीर दी|
थाना क्षेत्र के रूलापुर प्राथमिक विद्यालय में रसोई का सामान  चोरी कर लिया गया|  प्रधानाध्यापक जब विद्यालय पहुंचे तो उन्हें रसोई का ताला टूटा पड़ा मिला| जिसमें गैस सिलेंडर, गैस भट्टी, 2 लीटर कड़वा तेल, 25 किलो चावल, 20 किलो आटा एक सैकड़ा थाली, तीन दर्जन गिलास, मसाला भी चोर चुरा ले गये| प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने एबीएसए रमेश चंद जोहर को सूचना दी| प्रधानाध्यापक  द्वारा तहरीर दी गई|  एक सैकड़ा बच्चों को खाना नहीं मिल सका|  प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया है कि जब तक सामान नहीं मिलेगा तब तक खाना कहां नही बन सकता|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments