Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदालमोठ कारखाने में लगी भीषण आग, 25 लाख का माल राख

दालमोठ कारखाने में लगी भीषण आग, 25 लाख का माल राख

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को दोपहर दालमोठ कारखानें में भीषण आग लग गयी| इससे भगदड़ मच गयी| आग से लगभग 25 लाख का माल जलकर राख कर दिया| दो घंटे बाद पंहुची दमकल ने आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती निवासी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पड़ोस में सतेन्द्र यादव का दालमोठ का कारखाना है| उसी कारखानें में ही उनका परिवार भी रखता है| कारखाना उनके पुत्र सनी के नाम से संचालित है| दोपहर लगभग 12 बजे  अचानक आग लग गयी| जिससे देखते ही देखते आग की लपते कारखाने के बाहर से नजर आने  लगी| जिससे देखकर भगदड़ मच गयी| आग की चपेट में आने से 100 पीपा घी, 150 बोरी बेसन, 150 पीपा रिफायंड, 400 किलो मसाला, 10 कुंतल मुगफली दाना जल गया| इसके साथ ही मशीन, कूलर, इंवर्टर, टीवी आदि सामान जलकर राख दिया| जिससे लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| दमकल काफी देर बाद मौके पर पंहुची| जिसनें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| मौके पर भीड़ जमा हो गयी|
पूर्व मंत्री के घर भी पंहुची आग
पड़ोसी के घर लगी आग की लपटों ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के मकान के जीने के गेट को अपनी चपेट में आ गया| उसे समय रहते बुझा दिया गया|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments