Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्कूल प्रबन्धक के घर से लाखों के नकदी जेबरात चोरी

स्कूल प्रबन्धक के घर से लाखों के नकदी जेबरात चोरी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बीती रात स्कूल प्रबन्धक के घर चोरों ने लाखों के नकदी जेबरात साफ कर दिये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन की|
थाना मेरापुर के ग्राम ब्राहिमपुर निवासी सत्यपाल सिंह यादव कोटेदार संगठन के व्लाक नवाबगंज के अध्यक्ष है| इसके साथ ही वह शहीद भगत सिंह रामादेवी इंटर कालेज के प्रबंधक हैं। बीती सोमवार की रात सोमवार रात दस बजे वह, उनकी पत्नी मीरा देवी, मां रामा देवी, पुत्र अवतंश यादव, प्रवीन यादव व पुत्र वधू रूशा अपने-अपने कमरों में सोने चले गये। चोर एक सोने का हार, सात अंगूठी, तीन जंजीर, चार चूड़ी, एक कमरबंद, चार पायलें और 1.90 लाख रुपये आदि चोरी कर ले गए। मंगलवार को सुबह उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई| सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी,डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम भी मौके पर पंहुची| खोजी कुत्ता कोई खास कमाल नही दिखा सका| सीओ सोहराब आलम नें बताया कि चोरी की घटना की जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments