Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपहत पूर्व प्रधान सरसों के खेत में बंधक पड़ा मिला

अपहत पूर्व प्रधान सरसों के खेत में बंधक पड़ा मिला

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) बीते लगभग चार माह से अपहत पूर्व प्रधान सरसों के खेत में बंधक पड़ा मिला| ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन शुरू की| पूर्व प्रधान की पत्नी सहित आधा दर्जन के खिलाफ अपहरण का मामला पूर्व में ही जनपद शाहजहाँपुर में दर्ज कराया गया था| पूर्व प्रधान को शाहजहाँपुर पुलिस अपने साथ ले गयी|
थाना कम्पिल के ग्राम गेंदपुरा निवासी 33 वर्षीय पूर्व प्रधान महिपाल सिंह अपनी मां राजवती के साथ बीते भाई दूज पर शाहजहांपुर के कलान नयागांव निवासी मामा राम सिंह के घर गया था। मां को घर छोड़ने के बाद कस्बा कलान घूमने मामा के बेटों के साथ गया था। कस्बा कलान व गांव कौमी के बीच मामा के दोनों लड़के एक दोस्त की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए थे। और पूर्व प्रधान शौच के लिए आगे चला गया। वहीं पूर्व प्रधान शौच के लिए आगे चला गया। वही पीछे से एक बोलेरो में सवार चार लोगों ने गाड़ी से उतरकर कलान जाने के लिए रास्ता पूछा । बोलेरो सवार लोगों ने पूर्व प्रधान को गाड़ी में डाल लिया। जब पूर्व प्रधान का कोई सुराग नही मिला तो बीते 21 नवंबर 2021 को उसके भाई शिवराम ने शाहजहांपुर के थाना परौर में गुमशुदगी दर्ज कराई । 8 फरवरी को प्रधान की पत्नी संध्या व ससुर परशुराम निवासी हैदलपुर थाना परौर सहित छह लोगों के खिलाफ अपहरण किये जानें में मामले में एफआईआर भी दर्ज करायी| उधर शाहजहाँपुर पुलिस लापता पूर्व प्रधान को तलाशने में जुटी थी की मंगलवार सुबह थाना शमशाबाद के ग्राम अलियापुर के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे सरसों के खेत में एक युवक को किसरोली ग्राम के किसान दिनेश कुमार ने देखा। बंधक बने पड़े पूर्व प्रधान के हाथ पीछे की तरफ बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुसा था| जिसकी सूचना मिलने पर  थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने पीड़ित से घटना के सम्बंध में जानकारी कर उसके परिजनों को जानकारी दी।  थानाध्यक्ष ने थाना परौर को भी जानकारी दी।  कुछ समय बाद परौर थानाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत थाने आ गये और बंधक मिले पूर्व प्रधान से जानकारी कर उसे अपने साथ ले गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments