Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी में लगी आग से नकदी व गहने राख

झोपड़ी में लगी आग से नकदी व गहने राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोमवार शाम अचानक झोपड़ी में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा कटरी निवासी संतोष पुत्र भारत आलू की खुदाई कर रहे थे| तभी उनकी झोपड़ी में अचानक आग लग गयी| देखते ही देखते झोपड़ी आग का गोला बन गयी| आग की तेज लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और चीखपुकार मच गयी| आग से गन्ना बेचकर रखे 16 हजार की नकदी के साथ ही बक्से में रखे जेबरात भी साफ हो गये| इसके साथ ही घरेलू सामान और अनाज भी जलकर राख हो गया| ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया| संतोष ने बताया कि होली की तैंयारी के लिए कपड़े खरीद कर रख लिए थे| वह भी जलकर धुआं हो गये|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments