Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाहिता ने गृह कलह में फांसी लगाकर की खुदकुशी

विवाहिता ने गृह कलह में फांसी लगाकर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) विवाहिता ने सोमवार को सुबह अपनी झोपड़ी में ही फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भी भरा|
थाना क्षेत्र के कल्लू नगला निवासी प्रदीप वर्मा की 28 वर्षीय पत्नी सुमन नें सोमवार को सुबह अपनी झोपड़ी में शाल का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली| मृतका के पति प्रदीप नें बताया कि सुबह उसकी माँ पूर्णा देवी खेत में घास लेनें चली गयी| वहीं प्रदीप पास के ही खेत में आलू की खुदाई कर रहा  था| मृतका के 2 वर्षीय पुत्र सचिन, डेढ़ वर्षीय पुत्री प्रियांशी, 3 वर्षीय क्रांती है| सुबह लगभग 10 बजे सुमन के बच्चो ने माँ को लटका देखा तो वह रोंने लगे| जिस पर पड़ोसियों ने सुमन को फांसी पर झूलता हुआ देखा| सूचना पर सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष अमर पाल आदि मौके पर आ गये| मृतका सुमन के पिता लज्जाराम निवासी निकामतपुर हरपालपुर हरदोई आदि परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दरोगा राम लखन ने शव का पंचनामा भरा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments