अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत

ACCIDENT CRIME

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत हो गयी| पुलिस छानबीन कर रही है|
जनपद लखीमपुर खीरी के अजबापुर पचगम निवासी 30 वर्षीय अनुज पुत्र राजकुमार अपने भाई अभिषेक पुत्र राजकुमार व मोहम्मदी निवासी मोनू पुत्र वीरेंद्र के साथ गूजरपुर पमारान में गन्ने के सेंटर पर तौल करते थे| जो जरियनपुर अपने कमरे पर बाइक से जा रहे थे| उसी समय ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी| जिससे अनुज की मौत हो गयी|  थानाध्यक्ष सुनील परिहार मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|