Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोड़बेज में लगी आग से सबारियों में मची भगदड़

रोड़बेज में लगी आग से सबारियों में मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अचानक चलती रोड़बेज बस में आग लगने से उसमे बैठी सबारियों में भगदड़ मच गयी| चालक नें गाड़ी रोंककर सबारियों को नीचे उतारा और बमुश्किल आग पर काबू पाया|
दरअसल फर्रुखाबाबाद रोडबेज बस अड्डे से 55 सबारियां लेकर बस आगरा के लिए निकली| वह जब मोहम्मदाबाद के सकबाई पंहुची तो उनके इंजन में अचानक आग की लपटें उठनें लगी| जिसे देखकर उसमे बैठी सबारियों में भगदड़ मच गयी| चालक प्रमोद कुमार ने अचानक गाड़ी को सड़क किनारे रोंक दिया| जिसके बाद सभी सबारियां सकुशल बाहर आ गयीं| चालक नें पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया| आग से कुछ जादा क्षति नही हुई| चालक नें बताया कि इंजन गर्म होनें से उसके शोकते में आग लग गयी| सूचना मिलने पर दारोगा मोहित मिश्रा मौके पर पंहुचे|
एआरएम बीएस यादव ने जेएनआई को बताया कि बस में कार्य कराया गया था| लिहाजा किसी कारण से धुंआ देंने लगी थी| लेकिन आग नही लगी है| फिलहाल यात्रियों के लिए दूसरी बस भेजी गयी है| जिससे सभी यात्रियों को आगे भेजा जायेगा| वह खुद मौके पर जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments