Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैमिकल की चपेट में आये दो की मौत, दो गंभीर

कैमिकल की चपेट में आये दो की मौत, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) जनपद मुजफ्फरनगर में एक कैमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले चार युवक गंभीर हो गये| जिसमे से दो की रविवार को मौत हो गयी और दो की हालत गंभीर बनी हुई है| परिजनों में कोहराम मच गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम महावीर नगला श्रंगीरामपुर निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र भजन लाल व 35 वर्षीय रामू पुत्र चंदूलाल जाटव निवासी गगनी, कौशल पुत्र वीरपाल व रोहित पुत्र जयपाल मुजफ्फरनगर की एक कैमिकल फैक्ट्री में नौकरी करते थे|विगत दिनों सभी घर आये थे और पिछले गुरुवार को ही वह वापस काम पर गये थे| विगत दिनों कम्पनी में कैमिकल की चपेट में चारों आ गये| जिसके बाद कम्पनी का मैनेजर सभी को गंभीर हालत में गुरसहायगंज में गाड़ी से उतार गया था| बीते तीन दिन पूर्व सभी बीमार अपने घर आये| परिजन उनका उपचार करा रहे थे लेकिन कोई फायदा नही हुआ|  इसके बाद परिजन रामू को कानपुर उपचार के लिए लेकर गये लेकिन बीती रात उसने दम तोड़ दिया| वहीं सचिन की भी मौत कानपुर में उपचार के दौरान हो गयी| जबकि अन्य दोनों मजदूर कानपूर में अपना इलाज करा रहें हैं| खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने मौके  पर आकर विधिक कार्यवाही की|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments