Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला कारागार को मिला 'एफएसएसएआई' प्रमाणपत्र

जिला कारागार को मिला ‘एफएसएसएआई’ प्रमाणपत्र

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला कारागार में पकने वाले बंदियों के भोजन में आयी गुणवत्ता के परिणाम स्वरूप जिला जेल को ‘एफएसएसएआई’ का प्रमाण पत्र मिला है|
दरअसल जिला जेल के अधीक्षक भीम सेन मुकुंद के द्वारा जिला जेल का चार्ज लेनें के बाद लगातार बंदियों के भोजन को गुणवत्तापूर्ण बनानें के प्रयास किये जा रहे थे| भोजन की गुणवत्ता में डीजी जेल आनंद कुमार के द्वारा भ जिला जेल की भोजन व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये थे| जेल के भोजन की पूर्व में जिले में तैनात विजेंद्र कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी व आशीष कुमार वर्मा द्वारा जेल की पाकशाला का निरीक्षण किया गया था| इसके बाद भी तीन चरणों में जेल की पाकशाला का निरी क्षण किया गया था| जिसके बाद जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद को ‘एफएसएसएआई’ का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व सुभाष चंद्र प्रजापति अपर जिलाधिकारी ने दिया| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें भी जेल अधीक्षक को बधाई दी| जेल अधीक्षक ने बताया कि ‘एफएसएसएआई’ का प्रमाण पत्र मिलने वाली प्रदेश की पहली जेल है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments