Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेकेदार के घर से 7 लाख की नकदी और गहने पार

शराब ठेकेदार के घर से 7 लाख की नकदी और गहने पार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात शराब ठेकेदार के घर से 7 लाख की नकदी व जेबरात चोरी कर लिया गया| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी शराब ठेकेदार दिनेश सक्सेना के पुत्र हर्ष सक्सेना का बीती रात बारात बजरिया में ही स्थित मिलन गेस्ट हाउस गयी थी| दिनेश का कहना है कि बीती रात विवाह की रस्म के लिए कुछ सामान लेनें जब बहन शोभा सक्सेना व भतीजी ऋतु सक्सेना जब घर पंहुची तो घर के ताले टूटे पड़े थे| जिसके सूचना उन्होंने दिनेश को दी तो उन्होंने घर आकर देखा तो पता चला की चार लाख 88 हजार नीचे वाले कमरे  से व 2 लाख 44 हजार रूपये हर्ष सक्सेना के ऊपर वाली मंजिल के कमरे में था जो गायब हुआ| इसके साथ की कपड़े और गहने भी साफ कर लिए गये|  तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने बताया कि विवाह समारोह में कुछ विवाद भी हुआ था| चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है| छानबीन की जा रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments