Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपीआरडी जबान को रोडबेज ने कुचला

पीआरडी जबान को रोडबेज ने कुचला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डियूटी पर तैनात पीआरडी जबान को रोड़बेज ने कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
थाना नवाबगंज के ग्राम धूरीहार निवासी 40 वर्षीय आज्ञाराम शहर कोतवाली में पीआरडी जबान के पद पर तैंनात है| शनिवार को सुबह वह आईटीआई चौराहे पर तैनात था| उसी समय आयी गाजियाबाद डिपो की बस से पीआरडी जबान को कुचल दिया| जिससे बस का पहिया उसके पैर के पंजे से गुजर गया| जिससे उसका पैर बुरी तरह लहुलुहान हो गया| बस चालक व परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गये| पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर घायल पीआरडी जबान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| आईटीआई चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य ने मौके पर जाँच पड़ताल की|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments