Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेमी से वीडियो काल कर युवती ने लगायी गंगा में छलांग

प्रेमी से वीडियो काल कर युवती ने लगायी गंगा में छलांग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)प्रेमी से विवाद के चलते युवती ने गंगा में छलांग लगा दी और मौत का लाइव प्रसारण भी उसे दिखाया| लेकिन लोगों ने उसे सकुशल निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
नेपाल निवासी एक चौकीदार शहर के मोहल्ला खड़ियाई मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा है| उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग मौसी की पुत्री के देवर से चल रहा है| शनिवार को किसी बात पर दोनों में कहा सुनी हुई और युवती पांचाल घाट पर गंगा में आत्महत्या करनें आ धमकी| उसने अपने फोन से प्रेमी को वीडियो कॉल की और गंगा में उतर गयी| देखते ही देखते उसको गोते लगने लगे| जिससे आस पास नहा रहे लोगों में हड़कंप मच गया| गोताखोर अल्लादीन और उसके साथियों ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया| सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments