फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कमालगंज बीआरसी में चल रही एसएलएन ट्रेनिंग में उस समय हंगामा हो गया जब शिक्षकों को घटिया भोजन परोसा गया| घटिया भोजन होनें से शिक्षकों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया|
दरअसल अध्यापकों की एसएलएन ट्रेनिंग चल रही है| जिसमे उनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करनें का बजट भी विभाग को उपलब्ध कराया गया| इसके बाद भोजन की गुणवत्ता ठीक नही थी| जब अध्यापक भोजन के लिए पंहुचे तो खराब भोजन देख सभी आक्रोशित हो गयी| शिक्षकों नें भोजन का बहिष्कार कर दिया| जिससे खलबली मच गयी| बहिष्कार करनें वाले शिक्षकों नें बताया कि नास्ते,खाने का इंतजाम किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता नहीं है और जिस जगह खाना बनाया जा रहा और जहां खाने की व्यवस्था की गई है वहां पर अपार गन्दगी का अम्बार है और जगह-जगह पानी भी भरा है जिसमें हजारों की तादाद में मच्छरों का जमावड़ा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज से इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलनें से साफ इंकार कर दिया|