Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWफर्रुखाबाद के आयुर्वेदिक कालेज सहित यूपी में एक दर्जन की मान्यता रद्द

फर्रुखाबाद के आयुर्वेदिक कालेज सहित यूपी में एक दर्जन की मान्यता रद्द

लखनऊ:  यूपी में 12 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इससे प्रदेश में बीएएमएस की 880 सीटें कम हो गई हैं।
केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद की जांच में 27 आयुर्वेदिक कॉलेज मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इनमें से 12 यूपी के हैं, जिनकी मान्यता रद्द करते हुए सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में आठ सरकारी कॉलेजों में बीएएमएस की 60-60 सीटें हैं। जबकि 57 निजी कॉलेजों में लगभग 5000 सीटें हैं। आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई हैं, उन्हें दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से होने वाली काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया है।
इन कॉलेजों की मान्यता रद्द
मिर्जापुर का अपेक्स, बिजनौर का भगवंत, हाथरस का प्रेम रघु, बलिया का शांति, अलीगढ़ का जेडी, आगरा का केवी व एमडी, फर्रुखाबाद का डॉ. अनार सिंह, अलीगढ़ का शहीद नरेंद्र, गाजीपुर का एसएनएसके, वाराणसी का श्रीकृष्ण और शिकोहाबाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments