Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन की मौत के बाद जिले के शराब ठेके बंद

तीन की मौत के बाद जिले के शराब ठेके बंद

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नगर संवाददाता) मोहम्मदाबाद में तीन की शराब पीने के दौरान हुई मौत के बाद अधिकारियों के निर्देश पर जिले के शराब ठेके बंद करानें के निर्देश दिये गये है| जिसके बाद पुलिस नें जगह-जगह शराब ठेके बंद करा दिये गये|
दरअसल मोहम्मदाबाद के अहिमलापुर में तीन लोगों की मौत अंग्रेजी शराब पीने के दौरान हो गयी| जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया| मौके पर पंहुचे डीएम-एसपी ने सुरक्षा के लिहाज से जनपद में शराब ठेके बंद करनें के निर्देश दिये| निर्देश मिलते ही पुलिस ने जाकर शराब ठेके बंद करा दिये| शहर में भी पुलिस ने तेजी के साथ शराब ठेके बंद कराये| वहीं मृतकों के परिजनों ने एसपी को बताया कि तीनो ने एक ही पैक की शराब पी| शराब पीते ही उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीनो शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| जिसके बाद ही मौत का कारण साफ हो पायेगा| इसके साथ ही साथ डीएम की तरफ से शराब दुकानें बंद करनें के निर्देश दिये गये है| अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments