Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहम्मदाबाद में शराब पी रहे तीन दोस्तों की मौत

मोहम्मदाबाद में शराब पी रहे तीन दोस्तों की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शराब और आलू पार्टी कर रहे तीन दोस्तों गंभीर हो गये| परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस नें मौके पर आकर छानबीन शुरू कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमलापुर निवासी 50 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पुत्र रामचन्द्र, उनके परिवार का ही 26 वर्षीय मोनू पुत्र कोतवाल व जितेन्द्र का दोस्त ओमकार निवासी गीता पुरमकालोनी छिबरामऊ कन्नौज ने मोहम्मदाबाद के ही भरतापुर से सरकारी अंग्रेजी ठेके से उन्होंने शराब ली| परिजनों ने बताया कि गाँव आकर सभी आलू भुनकर शराब पार्टी कर रहे थे| कुछ शराब हो पी पायी थी वह सब कुर्सी से नीचे जा गिरे| उन्हें परिजन गंभीर हालत में लेकर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पंहुचे| जहाँ तीनो को मृत घोषित कर दिया गया| ओमकार के परिजन उसका शव लेकर घर चले गये जबकि जितेन्द्र और मोनू के परिजनों में कोहराम मच गया| जितेन्द्र की पत्नी सरला देवी व अविवाहित मोनू की माँ राधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
सूचना मिलने पर सीओ राजवीर सिंह गौर, कोतवाल दिलीप कुमार विंद के साथ ही आबकारी विभाग की टीम आदि मौके पर पंहुचे और छानबीन शुरू की| पुलिस जाँच कर रही है|  डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप भी मौके पर जाँच कर रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments