फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आलू की अधिक आवक के चलते शहर की सातनपुर मंडी की तरफ जानें वाले मुख्य मार्ग जाम की झाम से कई दिनों से जूझ रहे है| लिहाजा आवक उम्मीद से जादा होनें के चलते भाव में भी बुधवार को लगभग 100 रूपये कुंतल पर गिरावट दर्ज की गयी|
दरअसल आलू मंडी में सबसे बड़ी समस्या आलू के उठान को लेकर है| बुधवार को फिर बिक्री हुए आलू के उठान को लेकर काफी समस्या बनी रही| विगत दो दिनों पूर्व बिक्री हुआ आलू जाम के कारण उठान नही हो पा रहा है| जिससे बाहर से आने वाले आलू लदी ट्रैक्टर ट्रालियों से जाम की झाम हो गयी| आलू मंडी से आईटीआई चौराहे, आलू मंडी से सेन्ट्रल जेल चौराहे, इटावा-बरेली हाई-वे, रखा रोड़ पर आलू की ट्रालियों की लम्बी कतारें नजर आ रही है| जिससे आम राहगीरों को निकलनें म समस्या हो रही है| वहीं नौ मार्च तक मंडी खुली रहेगी। 10 मार्च को मतगणना के कारण मंडी बंद रखनें के आदेश है।
पश्चिम बंगाल जा रहा आलू
इस समय सर्वाधिक आलू की सप्लाई पश्चिम बंगाल के लिए हो रही है| व्यापारी आलू पश्चिम बंगाल भेज रहें है| इसके बाद आलू सप्लाई असम के लिए भी रही है|
यह रहा आलू का भाव
बुधवार को आलू भाव में भी 50 से 100 रुपये तक गिरावट आई। सामान्य आलू 700 से 900 रुपये क्विंटल रहा जबकि व सुपर छट्टा आलू 900 रुपये क्विंटल के भाव से बिका। वहीं गड्ड आलू 700 व छट्टा 800 रूपये क्विंटल बिक्री हुआ|