महाशिवरात्रि पर उमड़ी उमंग व आस्‍था की बयार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आस्‍था, उमंग और उत्‍साह देखा जा रहा है। तड़के से ही शिवभक्‍त शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। सुबह होते-होते मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। दो साल की कोरोना पाबंदियों के बाद आज मंगलवार को मंदिरों में अलग की नजारा दिखा। कांवड़ियों के अलग व्‍यवस्‍था की गई है। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया जा रहा है। तस्‍वीरों खुद बयां कर रही हैं आस्‍था की हकीकत।
शहर में रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित पांडेश्वर नाथ मन्दिर, शहर कोतवाली के पीछे कोतवालेश्वर, महाकालेश्वर अंगूरी बाग, द्वादश ज्योतिर्लिंग कोटा पार्चा, मोटे महादेव, भूतेश्वर महादेव गंगा दरवाजा, महाकाल मन्दिर अंगूरी बाग के साथ ही नवाबगंज में पुठरी मन्दिर, कंपिल रामेश्वर नाथ व कालेश्वर नाथ, कायमगंज में गंगा दरवाजा शिवाला आदि शिव मन्दिरों में भीड़ लगी| सबसे  जादा लम्बी लाइनें पंडाबाग मन्दिर में नजर आयीं| जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा रहकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। नमो-नमो हे शंकरा, भोलेनाथ शंकरा… भजन की धूम मची रही|
श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।  गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने घंटों लाइन में लगकर बम भोले के जयकारों के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया। कुंवारी कन्याओं ने शिववालयों में पूजा-अर्चना कर योग्य वर की मन्नत मांगी तो स्त्रियों ने परिवार की समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही|