फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात विद्युत् उपकेंद्र पर स्थापित उपकेन्द्र से लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर से एक दर्जन ड्रम तेल चोरी कर लिए गये| मामले में अवर अभियंता ने मुकदमा पंजीकृत कराया| शक के आधार पर पुलिस ने डियूटी पर तैनात एसएसओ को हिरासत में ले लिया|
विद्युत् उपकेन्द्र कमालगंज के अवर अभियंता रंगलाल पाल ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह 28 फरवरी को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उपकेन्द्र आया तो प्रतिदिन की तरह जब यार्ड में लगे पावर परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) को चेक किया तो 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से अज्ञात लोगों के द्वारा 12 ड्रम तेल चोरी कर लिया गया| जब तैनात एसएसओ निकुंज से जानकारी ली तो उसने कोई जानकारी होनें से इनकार कर दिया| अवर अभियंता नें बताया कि 26 फरवरी को दो बजे दिन में स्विच गार्ड की सफाई करवाई गयी थी व तेज चेक किया गया था| तो उसे समय परिवर्तक में 3/4 भाग तेल था| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा राघवेन्द्र तिवारी को दी है| वहीं शक के दायरे में आये एसएसओ निकुंज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|