कांग्रेस प्रदेश सचिव से लूट के मामले 14 के खिलाफ तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कांग्रेस प्रदेश सचिव व रिलायंस पेट्रोल पम्प के मालिक कौशलेन्द्र सिंह यादव के साथ हुई मारपीट व लूट की घटना में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोपियों को नामजद किया है| उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हबाले भी किया है|
कौशलेन्द्र यादव ने शहर कोतवाली को दी गयी तहरीर में कहा है कि रविवार को दोपहर लगभग 12 से 12:15 के बीच वह अपनी नरायनपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर मौजूद थे| उसी समय एक टूरिस्ट बस डीजल भराने के लिए आयी जिसमे 13-14 युवक सबार थे| पीछे से बाइक पर नेकपुर कला निवासी विजय यादव भी आ गये और उनकी बस सबारो से कहा-सुनी होने लगी| कौशलेन्द्र ने बताया की जब वह मौके पर पंहुचे और विवाद का कारण पता किया तो  विजय ने बताया की उनके ऊपर बस में सबार युवक ने थूक दिया जिससे उनके कपड़े खराब हो गये| जब बस सबार युवकों को ठीक से थूकनें की हिदायत दी तो युवक विजय को छोड़कर कौशलेन्द्र पर हमलावर हो गये| उनके धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया| उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी आरोपी आनन्द भदौरिया नाम के युवक नें साथियों के साथ मिलकर छीन ली| सभी युवकों नें मारपीट करके उसके पास से जेब में रखे 2 लाख 20 हजार की नकदी व एक कीमती घड़ी व मोबाइल भी लूट ली| इसके साथ ही सेल्स मैंन शिवम कटियार, के पास से भी 1 लाख 26 हजार भी लूट लिया| कौशलेन्द्र नें तहरीर में कहा है जब उनका कर्मचारी उनकी लाइसेंसी बंदूक लेकर उनके बचाने आया तो आरोपियों ने उससे बंदूक छीनने का प्रयास किया| छिना झपटी में एक फायर हो गया|  बाद में आरोपियों ने बंदूक भी तोड़ डाली| इन को किया तहरीर में नामजद
कौशलेन्द्र यादव नें तहरीर में कहा है कि वैभव राठौर(मानू), आनन्द भदौरिया, विक्की उर्फ विकास परमार, छोटू, अमन शुक्ला, रजत, गोविन्द ठाकुर, करन ठाकुर, हरसल भदौरिया, छोटू को जानत हूँ| जबकि 3-4 अज्ञात को सामने आनें पर पहचान लेंगे| वहीं मौके से उन्होंने मानू उर्फ वैभव राठौर को पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया|
सीओ सिटी प्रदीप सिंह नें जेएनआई को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|