विज्ञान विषय की बारीकियों को समझाया

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिला विज्ञान क्लब के नवप्रवर्तन जनजागरूकता के तहत तोड़-फोड-जोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया| इसमें छात्रों को विज्ञान विषय पर शोध समेत अनेक जानकारियां दी गईं।  इसमे छात्रों ने विज्ञान में अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया|
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजेपुर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली व जिला विद्यालय निरीक्षक डा० आदर्श कुमार त्रिपाठी ने  माँ सरस्वती की चित्र के समझ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| जिसमे कहा गया कि विज्ञान विषय की बारीकियों को समझते हुए छात्रों को बचपन से ही इसमें रूचि रखनी चाहिए। टूटे-फूटे प्रयोगहीन सामान से भी अनेक प्रकार के शोध किए जा सकते हैं। प्रयोग करने से आत्मविश्वास आता है और आने वाले समय में बच्चा वैज्ञानिक बनने की राह पर चलता है। इसमें छात्रों को विज्ञान विषय पर शोध समेत अनेक जानकारियां दी गईं। विज्ञान क्लब की समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् यूपी लखनऊ द्वारा बच्चों के मध्य नवप्रवर्तन की प्रवृत्ति को जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राजेपुर ब्लाक के दयानन्द इंटर कालेज अमृतपुर, गंगापार महात्मा गाँधी इण्टर कॉलेज राजेपुर, योगेश कुमारी हृदयेश कुमार इंटर कालेज गाँधी विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार साहिल द्वारा साउण्ड एम्पलीफायर को तोड़ कर जोड़नें के बाद झटका गया| द्वितीय पुरुस्कार छात्रा काजल ने बैटरी पंखे का प्रदर्शन कर प्राप्त किया | तृतीय स्थान माही सिंह ने मेन स्विच बोर्ड को खोल कर जोड़कर प्राप्त किया| विजेता छात्र छात्राओं को नगद पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये | निर्णायक मण्डल में शिल्पी प्रवक्ता भौतिकी, प्रभाकर सिंह (इन्जीनियर) मंजू रावत अनुदेशिका आईटीआई अमृतपुर रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष विनीता अवस्थी द्वारा किया गया | अनुसुइया दीक्षित, प्रधानाचार्य अनिल सिंह, श्वेता, दिनेश, अखिलेश वाजपेयी व भूपेन्द्र सिंह आदि रहे।