नीमकरोरी धाम के स्थापना दिवस पर अखंड पाठ,भंडारा कल

जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सोमवार को बाबा नीम करोरी धाम के 38 वें स्थापना दिवस पर जिला जज शिव शंकर प्रसाद के निर्देश पर अखंड पाठ का आयोजन शुरू किया गया|
आचार्य प० सर्वेश कुमार शुक्ला के द्वारा के नेतृत्व में शुरू हुए अखंड पाठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी| लोग भगवान श्रीराम और हनुमान जी की भक्ति में डूबे नजर आये| मंगलवार को जिला जज के साथ ही अन्य अधिकारियों के द्वारा हवन-पूजन के साथ ही साधु-संतों, असहाय विकलांग गरीब को कम्बल वितरण किया जायेगा| जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा| कोरोना के महामारी के चलते  केबल पुआ-सब्जी का वितरण किया जाएगा| बाबा नीमकरोरी के धाम के पुजारी पंडित भानु प्रताप त्यागी जी नें बताया कि 10 भट्टी 40 देसी घी के टीन 40 से 50 कुंटल आटा आदि व्यवस्था की गयी| हजारों की संख्या में भक्त भंडारे ,इ प्रसाद ग्रहण करेंगे|