कानपुर:कानपुर देहात के शहजादपुर के मैदान पर जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में वैक्सीन देकर देश को बचाया है।इसलिए वैक्सीन के लिए दुष्प्रचार करने वालों को वोट की चोट से करारा जवाब दीजिए, जो बचाएगा वो सच्चा साथी है जो गुमराह करेगा वो अवसरवादी है। पहले भूख से मौतें होती थीं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है तो डबल डोज राशन मिल रहा हैं।पीएम नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से कानपुर के चकेरी एयरफोर्स बेस पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से एमआई 17 हेलीकाप्टर से कानपुर देहात जनसभा स्थल के लिए निकलेंगे और हेलीपैड पर आएंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे और सांसद व पार्टी के पदाधिकारी भी भेंट करेंगे। दोपहर 12 से 12.40 तक वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कानपुर जाएंगे और विशेष विमान से 1.35 पर आदमपुर एयरपोर्ट पंजाब के लिए निकल जाएंगे। यहां की जनसभा से जिले की चार सीटों के अलावा आसपास की छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर माहौल बनाएंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को कानपुर देहात में होने वाली जनसभा को भाजपाई कानपुर में भी वर्चुअल देखेंगे। इसके लिए 43 मंडलों में एलईडी लगाकर व्यवस्था की जा रही है। कानपुर उत्तर जिला में 14, दक्षिण में 13 और ग्रामीण के 16 मंडल में पीएम के भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है। नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी प्रकोष्ठों व विभागों के संयोजकों को अपने-अपने मंडल में वर्चुअल रैली में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।