पीएम मोदी की रैली में जा रही बस पर हमला, 42 पर एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पीएम मोदी की र्रैली में शामिल होंने जा रही बस पर अचानक हमला कर दिया गया| जिसके लाठी डंडो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया| पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन कर एक को हिरासत में भी ले लिया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी विनोद सिंह ने तहरीर दी| जिसमे कहा कि वह बस से अपने गाँव से होकर तिर्वा पीएम मोदी की रैली में शामिल होनें जा रहे थे| जब बस नीबकरोरी स्टेशन के निकट पंहुची तो पहले से खड़े ग्राम नदौरा निवासी लालू यादव पुत्र राजू व सनी पुत्र बृजेश के साथ 30-40 अज्ञात लोगों नें अचानक बस को रोंककर उस पर लाठी-डंडो और धारदार हथियार से हमला शुरू दिया| आरोपियों नें कहा की बस आगे बढायी तो जान से मार देंगे| घटना की सूचना जब भाजपा कार्यालय व पुलिस को दी तो पुलिस फोर्स मौके पर आ गया| जिसके बाद हमलावर फरार हो गये| पुलिस नें एक आरोपी लालू को मौके से दबोच लिया|
दूसरे पक्ष नें भी दी मारपीट और लूट की तहरीर
दूसरे तरफ से बृजेश कुमार नें दी तहरीर जिसमे कहा कि वह अपने ट्रैक्टर से आटा चक्की नीबकरोरी स्टेशन के निकट चला रहा था| वहां पर मेरा भतीजा लालू भी था| तभी जाजपुर बंजारा निवासी विनोद सिंह, राजकुमार प्रजापति, विश्व जीत गौतम, करन ठाकुर, मोहित ठाकुर, सुनील कुमार आदि बस से उतर आये और गाली-गलौज करते हुये कहा कि ट्रैक्टर हटाओं| गाली देनें से जब लालू ने मना किया तो वह मारपीट करने लगे| इसके साथ ही लालू की जेब से 95० रूपये लूट लिए और ट्रैक्टर भी ले जानें लगे| आरोपियों नें पुलिस पर दबाब बनाकर लालू को पकड़वा लिया|