Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार प्रधानाचार्य की मौत

ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार प्रधानाचार्य की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बाइक से विद्यालय जा रहे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया| |
थाना क्षेत्र के ग्राम बहबलपुर निवासी उदीत प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय कुंडपुरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे| वह बाइक से अपने विद्यालय जा रहे थे उसी दौरान खन्त्ता नाला के निकट सामने से आरहे बालू लदेट्रैक्टर नें उन्हें कुचल दिया| जिससे उनके सिर में लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया| ट्रैक्टर का पहिया प्रधानाचार्य के सिर से निकल गया |जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना पर मृतक की पत्नी ममता देवीआदि, परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हो गया| सूचना पर थानाध्यक्ष अमर पाल मौके पर पंहुचे और जाँच की| पुलिस नें ट्रैक्टर कब्जे में ले किया जबकि चालक भागने में सफल रहा |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments