Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबच्चे अभिभावकों से मतदान की करें अपील

बच्चे अभिभावकों से मतदान की करें अपील

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मंगलवार को गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान की अपील की गयी|
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को  कहा की वह अपने अभिभावकों से अपील करें की लोकतंत्र को जीवन करने के लिए और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मतदान अवश्य करें| उन्होंने छात्रों को पोस्टकार्ड वितरित किये| जिस पर लिखा था 20 फरवरी रखना याद, वोट करेगा फर्रुखाबाद, पोस्टकार्ड बच्चे घर पर ले जाकर और अपने परिजनों को दिखा करके उनके हस्ताक्षर कराएंगे| जिला विद्यालय निरीक्षक ने मतदाता शपथ भी दिलायी|प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने मतदान का महत्व छात्रों को समझाया|  बीडीओ राजेपुर गगनदीप, दीपका राजपूत प्रधानाचार्य, महेश सिंह प्रधानाध्यापक, पूनम मिश्रा, प्रधानाध्यापक अनुसुइया दीक्षित आदि रहे| संचालन प्रदीप सिंह ने किया|
एसपी ने आधा दर्जन स्कूलों का किया निरीक्षण
एसपी अशोक कुमार मीणा नें आईटीआई अमृतपुर, रामनिवास महाविद्यालय चित्रकूट, कनकापुर सहित आधा दर्जन विद्यालय में गंदगी, पानी व्यवस्था देखी| उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिये| एसपी ने तत्काल ही सीओ को निर्देश दिए कि व्यवस्था दुरुस्त की जाये| राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments