Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्राह्मण बाहुल्य गांवों में भाजपा ने खिलाया कमल

ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में भाजपा ने खिलाया कमल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मंगलवार को भाजपा के भोजपुर प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर नें ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में अपना जनसम्पर्क तेज कर कमल खिलानें का प्रयास किया| इसके साथ ही भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र की घोषणा भी लोगों को बतायी|
नागेन्द्र सिंह नें जनसम्पर्क के दौरान ब्राह्मण बाहुल्य इलाके में लोगों को बताया कि सरकार नें जो घोषणा की वह आम जनमानस को रास आ रहीं है| सरकार किसानों को मुफ्त बिजली और महिलाओं और मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंनें की घोषणा को बताया| देर रात तक उनका जनसम्पर्क चला| उन्होंने ब्राह्मण ग्राम रजीपुर, शेरपुर सराय, भटपुरा, सिधौली, नगरिया आदि प्रमुख गांवों में सम्पर्क किया| इसके साथ ही रजीपुर में योगेश नाथ द्विवेदी के आवास पर बैठक भी की| जिसमे सरकार की योजनाओं और धोषणा पत्र के विषय में सभी को अवगत कराया|  इसके साथ ही पाल समाज के लोगों में भी पकड़ बनायी| उन्होंने नरानपुर गढिया, गदनपुर, सिधौली, कोरीखेड़ा आदि गाँव में सम्पर्क किया और कमालगंज के एक कालेज में बैठक भी की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments