Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट में दम्पति सहित पांच के खिलाफ जबाबी एफआईआर

मारपीट में दम्पति सहित पांच के खिलाफ जबाबी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला नवाब न्यामत खां पश्चिम में सोमवार रात गाली-गलौज को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये| एक दूसरे के घरों में घुसकर हुई मारपीट में कई लोग चुटहिल हो गये| पुलिस ने दम्पति समेत पांच लोगों  के खिलाफ जबाबी रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|
घटना के सम्बध में नवाब न्यामत खां पश्चिम निवासी चाट विक्रेता निखिल पाण्डेय नें कोतवाली में तहरीर दी कि सात फरवरी की रात वह घर लौट रहे थे| जब वह पड़ोसी के दरवाजे पर पंहुचे तो पड़ोसी बृजेश तिवारी उनकी पत्नी पूनम लाठी लेकर निकले गाली-गलौज करनें लगे जब विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडो व लात-घूसों से हमला कर दिया| उनका कीमती चश्मा भी टूट गया| जबकि बृजेश तिवारी की पत्नी नें तहरीर दी कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी निखिल उन्हें गाली-गलौज करने लगा| जब इतराज जताया तो घर में घुस गया और उनके साथ मारपीट की| शोर-शराबा सुन निखिल की बहन सुजाता व माँ बबली भी घर में घुस आयीं और मारपीट की| जिससे वह घायल हो गयीं| पुलिस पक्षों की तहरीर पर जबाबी मुकदमा दर्ज किया है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments