Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा समर्थकों नें सपा के बूथ प्रभारी पर किया हमला

भाजपा समर्थकों नें सपा के बूथ प्रभारी पर किया हमला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वोट जुटाने की जुगाड में लगे सपा के बूथ प्रभारी पर अचानक हमला बोल दिया गया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये| हमलावर भाजपा के समर्थक बताये जा रहे| पुलिस ने मामले एनसीआर दर्ज कर छानबीन की बात कह रही है|
थाना मऊदरवाजा के बड़ी बरौन निवासी अंकुर कुमार शाक्य ने बताया कि वह सपा के बूथ प्रभारी है| मंगलवार को वह सपा व महानदल गठबंधन प्रत्याशी सुमन मौर्य के पुत्र किशन मौर्य के साथ आकलगंज से लौट थे| अंकुर नें बताया कि जैसे ही वह हथियापुर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास उतरे और कुछ परिचित लोगों से बातचीत करने लगे| तभी हाथीपुर निवासी बाइक मिस्त्री सुधीर अपनी दुकान से हाथ में लोहे की राड लेकर आ गया उसके साथ एक अज्ञात युवक भी था| उसने यह कहते हुए उनके सिर हमला कर दिया कि वोट तो भाजपा में भी पड़ेगा| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना की सूचना देंने घायल अंकुर सपा व महान दल नेताओं के साथ थानें आ धमके और तहरीर दी| पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments